इस देश में बिगड़े हालात, सड़कों पर बिखरी मिलीं 400 लाशें, 85% कोरोना संक्रमित

By: Pinki Wed, 22 July 2020 10:19:13

इस देश में बिगड़े हालात, सड़कों पर बिखरी मिलीं 400 लाशें, 85% कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण से साउथ अमेरिकी देशों में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। मंगलवार को बोलिविया की पुलिस ने बताया कि बीते 5 दिनों में उन्हें देश के प्रमुख शहरों की सड़कों और घरों से 400 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक टेस्ट में और शवों की हालत देखकर लग रहा है कि इनमें से 85% से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं, जो इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं। समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, बोलीविया के शहर कोचाबांबा से ही करीब 191 शव बरामद किए गए हैं। इसके आलावा ला पाज़ शहर से 141 शव बरामद हुए हैं, जो या तो घरों में सड़ने लगे थे या फिर सड़कों पर बिखरे हुए थे।

नेशनल पुलिस डायरेक्टर कर्नल इवान रोजास ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि ऐसी भयावह स्थिति उन्होंने पहले कभी नहीं देखी है। देश के सबसे बड़े शहर सांता क्रूज की सड़कों पर से भी 68 शव बरामद किए गए हैं। सिर्फ इसी शहर में देश के 50% के आस-पास कोरोना संक्रमण के केस मौजूद हैं। इस एक शहर में अभी तक 60 हज़ार से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। रोजास ने बताया कि बरामद हुए शवों में से 85% से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित है, कुछ का टेस्ट किया जा चुका है जबकि बाकी के लक्षण देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इनमें से कुछ अन्य बीमारियों, भूख और हिंसा की घटनाओं में भी मारे गए हैं।

news18 की खबर के अनुसार नेशनल एपिडेमोलॉजी ऑफिस के मुताबिक सांता क्रूज के बाद अब ला पाज़ में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है और यहां रोज़ हजारों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। डायरेक्टर ऑफ़ फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन आंद्रेस फ्लोरेस ने बताया कि 1 अप्रैल से अभी तक ऐसे 3000 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर संक्रमित थे। बोलीविया में संक्रमण के 60 हज़ार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जबकि आधिकारिक रूप से 2200 मौतें हुईं हैं। बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन अंज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। संक्रमण की पुष्टि करने हुए जीनिन ने कहा कि मैंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह आइसोलेशन में रहते हुए भी अपना काम जारी रखेंगी। जीनिन ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि 'मैंने हाल ही में कोरोना का टेस्ट कराया था, अब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह आइसोलेशन में जाएंगी और वहां रहते हुए भी अपना काम पहले की तरह जारी रखेंगी। उन्होंने यह भी लिखा कि मैं अच्छी हूं, मैं खुद को मजबूत महसूस कर रही हूं।

1 करोड़ 50 लाख 91 हजार 817 संक्रमित

बता दे, दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 50 लाख 91 हजार 817 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 91 लाख 10 हजार 153 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 19 हजार 409 की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अभी 63 हजार 785 मरीजों की हालत गंभीर है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि टेस्टिंग के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर और भारत दूसरे नंबर पर है। हम अब तक 5 करोड़ लोगों की जांच कर चुके हैं वहीं भारत ने 1.2 करोड़ लोगों की जांच की है। हमारे लिए एक-एक जान कीमती है। मैं उनके सम्मान में यह कसम लेता हूं कि हम जल्द वैक्सीन तैयार कर लेंगे और महामारी को हराएंगे हम इसे तैयार करने की दिशा में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। बता दे, पूरी दुनिया में अमेरिका ऐसा देश है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक 40,28,569 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है वहीं, 1,44,953 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील में 21,66,532 लोग अब तक संक्रमित हो चुके है यहां अब तक 81,597 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। यहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। भारत में कोरोना के 11,94,085 मरीज अब तक सामने आ चुके है वहीं, यहां 28,770 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# देश में 12 लाख के करीब हुए कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में 39,172 नए केस; मुंबई में COVID-19 पॉजिटिव 18 बच्चे PMIS के शिकार

# यात्री नहीं पहुंचे, बर्फबारी भी खूब हुई, लेकिन फिर भी आधे से ज्यादा पिघल चुके हैं बाबा बर्फानी

# बाबा बर्फानी के भक्तों को लगा बड़ा झटका, कोरोना के चलते रद्द हुई अमरनाथ यात्रा

# क्या अमेरिका को मिल गई कोरोना वायरस की वैक्सीन में बड़ी कामयाबी?, ट्रंप ने किया ये ट्वीट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com